काव्य रचना | Kabir Das
Description
भारतीय समाज को अंधविश्वासों और रूढ़ियों से मुक्त करने में जिन समाज सुधारकों का नाम आता है, उनमें से कबीर को सबसे ऊपर रखा जाता है | कबीर दास जी ने अपने दोहों के माध्यम से भारतीय समाज की बुराईयों पर करारा प्रहार किया | इस कारण उन्हें सामाजिक स्तर पर बहुत तकलीफों का भी सामना करना पड़ा. कबीर दास जी ने अपने उपदेशों से जहां बहुत सारे शिष्य बनाएं वहीं उनकी नये विचारो ने ढेरों विरोधियों को भी जन्म दिया.
Comments