पृथ्वीराज चौहान | Prithviraj Chauhan
Description
पृथ्वीराज चौहान का नाम आज भी भारत के कौशल योद्धाओं के तोर पर बड़े गर्व से लिया जाता है। पृथ्वीराज चौहान ने अजमेर और दिल्ली दो राजधानियों पे शासन किया। पृथ्वीराज की सेना बहुत ही विशालकाय थी, जिसमे 3 लाख सैनिक और 300 हाथी थे. कहा जाता है कि उनकी सेना बहुत ही अच्छी तरह से संगठित थी, इसी कारण इस सेना के बूते उन्होने कई युद्ध जीते और अपने राज्य का विस्तार करते चले गए.
Comments