Description
Some less heard and some known, a series of interesting stories from and around the time of the Ramayana.
10 Episodes
access_time4 years ago
लव और कुश श्री राम और सीता के पुत्र थे. अयोध्या से निकलने के बाद उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में शरण ली थी.लव और कुश का जन्म महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में हुआ. लव और कुश की पढ़ाई-लिखाई से लेकर विभिन्न कलाओं में निपुण होने के पीछे महर्षि वाल्मीकि का ही हाथ था. रामायण के सारे चरित्र अपने धर्म का पालन करते हैं. रामायण के चरित्रों से सीख लेकर मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बना सकता है. | Luv and Kush were sons of Shri Ram and Sita. After leaving Ayodhya, she took refuge in Maharishi Valmiki's ashram. Luv and Kush were born in Maharishi Valmiki's ashram. Maharishi Valmiki was the hand behind the mastery of various arts, from the education and writing of Luv and Kush. All the characters of Ramayana follow their religion. A person can make his life meaningful by learning from the characters of Ramayana.
access_time4 years ago
वाल्मीकि “रामायण” और तुलसीदास द्वारा रचित “रामचरितमानस” दोनों में ही रावण को बहुत महत्व दिया गया है। वह एक और जहां महातेजस्वी, महाप्रतापी, रूपवान, विद्वान महाप्रतापी था, वहीं दूसरी ओर वह घमंडी और राक्षसी प्रवृत्तियों वाला व्यक्ति था | Ravana has been given great importance in both Valmiki "Ramayana" and "Ramcharitmanas" composed by Tulsidas. While he was another great man, glorious, intelligent, scholarly great, on the other hand he was a man of arrogant and demonic tendencies.
access_time4 years ago
महावीर हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। हिन्दू धर्म में हनुमान जी को वीरता, भक्ति और साहस की प्रतिमूर्ति माना जाता है। शिव जी के रुद्रावतार माने जाने वाले हनुमान जी को बजरंग बली, पवनपुत्र, मारुती नंदन, केसरी नंदन आदि नामों से भी जाना जाता है। Mahavir Hanuman is called the 11th Rudra avatar of Lord Shiva and is an exclusive devotee of Lord Shree Rama. In Hinduism, Hanuman is considered an icon of valor, devotion and courage. Hanuman ji, considered to be Rudra Avatar of Shiva, is also known by the names Bajrangbali, Pawanaputra, Maruti nandan, Kesari Nandan etc.
access_time4 years ago
सीता रामायण और रामचरितमानस की मुख्य पात्र है। हिंदू धर्म में इनकी देवी के रूप में पूजा की जाती है। सीता मिथिला के राजा जनक की ज्येष्ठ पुत्री थी। सीता जी का चरित्र हिन्दू संस्कृति में एक आदर्श भारतीय नारी का है, जो सत्यता, पवित्रता, नैतिकता, आदर्श पत्नी, आदर्श माता, आदर्श वधू, आदर्श भाभी होने का एक अनुकरणीय उदाहरण है । Sita is the main character of Ramayana and Ramcharitmanas. She is worshiped as a goddess in Hinduism. Sita was the eldest daughter of King Janak of Mithila. Sitaji's character is that of an ideal Indian woman in Hindu culture, who is an exemplary example of truth, purity, morality, ideal wife, ideal mother, ideal bride, ideal sister-in-law.
access_time4 years ago
जिस तरह राजा राम भगवान् विष्णु के अवतार थे वैसे ही उनके तीनो भाई लक्ष्मण को शेषनाग का अवतार माना जाता है जो क्षीरसागर में भगवान विष्णु का आसन हैl जबकि भरत और शत्रुघ्न को क्रमशः भगवान विष्णु द्धारा हाथों में धारण किए गए सुदर्शन-चक्र और शंख-शैल का अवतार माना जाता हैl रामायण के ये तीनों पात्रों की कहानी से हमें यही पता चलता है की उनका एक दुसरे पर विश्वास और एक दुसरे के प्रति प्रेम और आदर ही उनके रिश्तों को महान और अटूट बनाता है। Just as King Rama was the incarnation of Lord Vishnu, his three brothers Lakshmana is considered to be the incarnation of Sheshnag which is the seat of Lord Vishnu in the ocean. While Bharata and Shatrughna are believed to be the incarnation of Sudarshan-chakra and shell held in the hands of Lord Vishnu respectively. From the story of these three characters of Ramayana, what we find is that their faith and love and respect for each other makes their relationship great and unbreakable.
access_time4 years ago
रामायण की कहानी श्री राम के जीवन की है और इस भाग में हम बात रहे है श्री राम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।भगवान राम ने कठिन परिस्थितियों में भी स्थिति पर नियंत्रण रख सफलता प्राप्त की उन्होंने हमेशा वेदों और मर्यादा का पालन किया । The story of Ramayana is about the life of Shri Ram and in this part we are talking about some important information related to Shri Ram.Lord Rama succeeded in keeping control of the situation even in odd circumstances, he always followed the Vedas.
access_time4 years ago
आज के रामायण के इस भाग में कहानी है रानी कैकेयी की | रानी कैकेयी, हिन्दू पौराणिक कथा रामायण की पात्र थी. रामायण की कथा में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है | The story in this part of today's Ramayana is that of Rani Kaikeyi. Rani Kaikeyi was a character of the Hindu mythological Ramayana. She has played a very big role in the story of Ramayana.
access_time4 years ago
आज के रामायण के इस भाग में कहानी है राजा दशरथ की . दशरथ के चरित्र में आदर्श महाराजा, पुत्रों को प्रेम करने वाले पिता और अपने वचनों के प्रति पूर्ण समर्पित व्यक्ति दर्शाया गया है। The story in this part of today's Ramayana is that of King Dasharatha.The character of Dasharatha depicts the ideal Maharaja, the father who loves his sons and a person fully devoted to his words.
access_time4 years ago
ये कहानी है भगवान् वाल्मीकि की जो रामायण जैसे महान ग्रन्थ के रचियता है | रामायण एक महाकाव्य है जो की श्री राम के जीवन के माध्यम से हमें सत्य व कर्तव्य से परिचित करवाता है | This is the story of Lord Valmiki, who is the author of a great book like Ramayana. Ramayana is an epic that introduces us to the truth and duty through the life of Shri Rama.
access_time4 years ago
भारत में कई त्यौहार मनाये जाते है जिसमें दिवाली हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है | दिवाली की शाम भगवान् गणेश, महालक्ष्मी और माँ सरस्वती की पूजा की जाती है | Many festivals are celebrated in India, with Diwali being one of the major festivals of Hindus. Lord Ganesha, Mahalakshmi and Mother Saraswati are worshiped on the evening of Diwali.